-->
Loading...
🚨WelCome to Raigarh College Notification🚨
पी.डी महाविद्यालय :  गुरु पूर्णिमा बन गया यादगार... जाने कैसे; छात्रों ने कहा : हम हर खुशी के मौके में लगाऐंगे पौधे...

पी.डी महाविद्यालय : गुरु पूर्णिमा बन गया यादगार... जाने कैसे; छात्रों ने कहा : हम हर खुशी के मौके में लगाऐंगे पौधे...



भारतीय संस्कृति में गुरु पूर्णिमा का काफ़ी महत्व है। भारतीय प्राचीन परम्परा रही है कि गुरु पूर्णिमा के दिन गुरु के पास जाकर उन्हें ज्ञान प्रदान करने के लिए धन्यवाद दिया जाता है, और उनसे आशीर्वाद लिया जाता है। भारतीय दर्शन शास्त्र में कहा गया है कि पेड़ भी अपने आप में एक गुरू हैं, क्योंकि पेड़ों से भी हमें काफ़ी कुछ प्राप्त होता है। भारतीय संस्कृति में पेड़ों का काफ़ी महत्व है। ख़ासतौर से आम के पेड़ की भारतीय संस्कृति में काफ़ी महत्ता है। गुरू पूर्णिमा के इसी शुभ अवसर पर शास. पालूराम धनानिया वाणिज्य एवं कला महाविद्यालय रायगढ़ में आम के पौधों समेत अन्य पौधों का रोपण किया गया।


 पी.डी. कॉलेज शिक्षक प्रिती तन्ना मैम, ताम्रध्वज पैंकरा सर, ज्योती सोनी मैम, बी.के.पटेल सर, उषा पटेल मैम, अरूण गुप्ता सर एवं छात्र मनीष चौहान, गौरव साव, पराग पटेल, खुशबू पटेल,आदेश कश्यप, अभिषेक चौहान, अमन साव, कुन्दन बरेठ, राजेश पंडा,भूपेंद्र महंत, लोकेश्वरी सिदार, दीपा मेहरा, मनीषा चौहान, पूजा चौहान, प्रेमलता डनसेना, नार्शिंग सिदार, वैशाली पटेल, एवं अन्य साथी उपस्थित रहे। जो इस कार्यक्रम को सफल बनाएं।


गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम के लिए शास. पालूराम धनानिया वाणिज्य एवं कला महाविद्यालय रायगढ़ इसी तरह के प्रयासों से ही पर्यावरण संतुलन बना रहेगा, और हमारी धरती हरी-भरी रहेगी।

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article