-->
Loading...
🚨WelCome to Raigarh College Notification🚨
शासकीय महात्मा गांधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय खरसिया को नैक टिम द्वारा B ग्रेड के महाविद्यालयों में गिनती...

शासकीय महात्मा गांधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय खरसिया को नैक टिम द्वारा B ग्रेड के महाविद्यालयों में गिनती...

 

खरसिया। यूजीसी नैक पीयर टीम बंगलौर के द्वारा दिनांक 13 और 14 सितम्बर 2022 को शासकीय महात्मा गांधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय खरसिया का समग्र मूल्यांकन किया गया। प्राचार्य डॉ एच पी खैरवार ने जानकारी दी कि नैक पीयर टीम के द्वारा मूल्यांकन के पश्चात् दिनांक 21 सितम्बर 2022 से अगले पाँच वर्षों की वैधता के साथ महाविद्यालय को 2.12 अंक के साथ ‘बी’ ग्रेड प्रदान किया गया है। नैक समन्वयक डॉ. रमेश टण्डन, आई क्यू ए सी समन्वयक मनोज साहू, सहायक समन्वयक एस के इजारदार ने 2015-16 से 2020-21 तक ए क्यू ए आर नैक के पोर्टल पर ऑनलाईन अपलोड किया। तदुपरान्त डॉ. आर के टण्डन ने कोरोना काल में अथक मेहनत करते हुए नैक के पोर्टल पर एसएसआर, नैक पोर्टल पर ऑनलाईन सबमिट किया 70 प्रतिशत अंक के लिए मूल्यांकन का आधार एसएसआर ही था। तीस प्रतिशत अंक के लिए नैक पीयर टीम ने 13 – 14 सितम्बर 2022 को महाविद्यालय का निरीक्षण किया।

पीयर टीम ने महाविद्यालय के समस्त विभागों का विस्तार से निरीक्षण किया, भूतपूर्वो छात्रों, पालकों, आईक्यूएसी सदस्यों एवं वर्तमान अध्ययनरत छात्रों से चर्चा की चर्चा उपरान्त जो निष्कर्ष सामने आया, उसके आधार पर नैक पीयर टीम ने इस महाविद्यालय को आदर्श महाविद्यालय कहा। इसके अतिरिक्त, टीम ने हिन्दी विभाग के द्वारा किए गए शोध पुस्तक प्रकाशन व छात्र केन्द्रित गतिविधियों से खुशी जाहिर की और कहा कि अन्य विभाग भी शोध कार्य को बढ़ावा दे। यूजीसी नई दिल्ली से प्रोजेक्ट कार्य लेने के लिए टीम ने निर्देशित भी किया। प्रो. रीता सिंह के संयोजन में 13 सितम्बर को छत्तीसगढ़ की लोक कला व संस्कृति पर आयोजित लोक नृत्यों की प्रशंसा करते हुए नैक पीयर टीम एनसीसी के द्वारा प्रस्तुत शहीद – ए- दास्तान गीति नाट्य से भाव विभोर हो गई।

कोविड़ -19 के समय आईक्यूएसी द्वारा निष्पादित ऑनलाईन कार्यशाला एलएमएस, वेबिनार से भी टीम प्रभावित हुई। समान गणवेश में महाविद्यालयीन छात्रों एवं समान गणवेश युक्त शिक्षकों से मुलाकात करके तथा एनसीसी के द्वारा गर्मजोशी से किए गए स्वागत से नैक पीयर टीम काफी प्रभावित हुई। इतिहास विभाग के द्वारा संजोए गए विरासत की वस्तुएँ जैसे- नांगर, ढेकी, चरिहा, दौरी आदि से परिचित होकर छत्तीसगढ़ की संस्कृति को उन्होंने जाना। समग्र रूप से नैक पीयर टीम ने महाविद्यालय की प्रत्येक विभाग की उपलब्धियों को श्रेष्ठ बताया।

विदित हो कि 2005 में महाविद्यालय का नैक मूल्यांकन हुआ था जिसमें सी प्लस प्लस ग्रेड प्राप्त हुआ था। वर्तमान में कालेज हर क्षेत्र में प्रगति करते हुए ‘बी’ ग्रेड प्राप्त किया। इसके लिए प्राचार्य डॉ. एच पी खैरवार, डॉ. पी सी घृतलहरे ने सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, छात्रों, भूतपूर्व छात्रों, पालकों, आईक्यूएसी सदस्यों का आभार व्यक्त किया। बी ग्रेड प्राप्त होने से पूरे महाविद्यालय परिवार में हर्ष व्याप्त है।

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article